Tezzkhabre

ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग के वो 7 ‘सुपरहीरो’. जिनके जज्बे ने बचाई 41 मजदूरों की जिंदगी

ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग के वो 7 ‘सुपरहीरो’. जिनके जज्बे ने बचाई 41 मजदूरों की जिंदगी

 उत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को निकालने का ओप्रशन एक बड़ी टीम की मदद से ही सफल हो पाया है ये एक टीम की कोशिशों की ही कमाल है जिसने दुनिया के सबसे मुश्किल रेस्क्यू ओप्रशन को कामयाब बना दिया ओप्रशन सुरंग के 7 सुपरहीरो ने सबसे बड़े और सबसे  मुश्किल रेस्क्यू ओप्रशन को सफल बना दिया। also read मुझे गाली दी, परिवार को मिली धमकी

ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग
ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग

उत्तरकाशी में सबसे बड़े रेस्क्यू ऑप्रेशन को अंजाम देने वाली टीम पर देश गर्व महसूस कर रहा है क्योंकि ये वो टीम है, जो पहाड़ का सीना चीरकर सुरंग के अंदर घुसती है वहां फंसे हुए 41 मज़दूरों को बाहर निकालकर लाती है और ये बताती है कि हौसला हो तो पहाड़ झुक जाते हैं ऑप्रेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो ने सबसे बड़े और सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑप्रेशन को सफल बना दिया जानते है उन 7 सुपरहीरो के बारे में जिन्होंने सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलने के लिए ना सिर्फ सॉलिड स्ट्रेटजी बनाई बल्कि चट्टान के सामने एक चट्टान की तरहा रात और दिन डंटे रहे। मुझे गाली दी, परिवार को मिली धमकी

ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग
ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग

ये हैं ऑप्रेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो

1- ऑप्रेशन सुरंग के हीरो नंबर वन हैं रैट माइनर्स, जिन्होंने ऑगर मशीन टूटने ने के बाद उम्मीद टूटने नहीं दी और सबसे बड़ी कामयाबी दिला दी।

2- दूसरे हीरो हैं इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स, इनको ऑस्ट्रेलिया से बुलाया गया प्रोफेसर डिक्स भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशषज्ञ हैं वो भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर सलाह देने के साथ – साथ भूमिगत सुरंग बनाने में दुनिया के टॉप विशेषज्ञों में से एक है।

मुझे गाली दी, परिवार को मिली धमकी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top